ग्वालियर / प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उपनगर ग्वालियर में निवासरत छात्र-छात्राओं के घर पहुंचकर उनका सम्मान किया। साथ ही विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे पूरी ईमानदारी के साथ मेहनत करें और लक्ष्य पर फोकस रखते हुए आगे बढ़ें तो लक्ष्य को सफलतापूर्वक प्राप्त कर सकेंगे।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने आज मोतीझील रेलवे क्रासिंग के पास निवासरत सुश्री पूर्वी राय का सिविल जज में चयन होने पर उनके निवास पर पहुंचकर शॉल श्रीफल से उनका सम्मान किया और सुश्री पूर्वी राय के माता-पिता व दादी को इस सम्मान का हकदार बताया।
इसके साथ ही हलवाट खाना किला गेट स्थित एमपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा के रिजल्ट में प्रदेश में 10वीं रेंक और ग्वालियर में प्रथम स्थान प्राप्त करने बाले होनहार छात्र सागर गर्ग के निवास पर पहुंचकर उनका शॉल श्रीफल से सम्मान किया और अपनी ओर से 20 हजार रुपये की प्रोत्साहित राशि देने की घोषणा की। साथ ही तिरछी हाट किलागेट स्थित हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले दो होनहार छात्राओं को भी सम्मानित किया।