विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
ग्वालियर / केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर 3 मई को ग्वालियर प्रवास पर रहेंगे। श्री तोमर इस दिन विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर 3 मई को प्रात: 10 बजे हरीशंकरपुरम पहुँचकर “गूँज” एफएम रेडियो की ग्राण्ड लॉचिंग में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसके बाद प्रात: 11 बजे मेला मैदान परिसर में राठौर समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शिरकत करेंगे। केन्द्रीय मंत्री दोपहर 2 बजे क्लार्क होटल फूलबाग में भारत विकास परिषद के दायित्व ग्रहण समारोह में सम्मिलित होंगे। श्री तोमर अपरान्ह 4 बजे गतिमान एक्सप्रेस से नईदिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।