ग्वालियर। स्व श्री ज्ञानेंद्र शर्मा की स्मृति में आयोजित श्री मद्भागवत कथा का भव्य आयोजन 2 अप्रैल से 9 अप्रैल तक रखा गया है। जिसमे 2 अप्रैल को शाम 4 बजे से कलश पूजन रथ यात्रा का आयोजन एवं नित्य भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। कलश पूजन शोभा यात्रा का शुभारंभ गंगा जगद गुरु धाम अखाड़ा परिषद से प्रारंभ होकर दर्पण कॉलोनी थाटीपुर जीवाजी यूनिवर्सिटी, सिटी सेंटर, ए जी ऑफिस माधव नगर, बसंत विहार, सिंधिया कन्या विद्यालय, न्यू रेलवे ब्रिज गांधी रोड होते हुए कथा स्थल मंगलम गार्डन पहुंचेगी। यह जानकारी गंगा जगद गुरु धाम अखाड़ा परिषद के संस्थापक जगद्गुरु श्री आनंदेश्वर महाराज ने दी। इस कार्यक्रम के आयोजक डॉक्टर नवीन शुक्ला एवं डॉक्टर वारुणी शुक्ला ने बताया कि इस यह कथा परमपूज्य धर्माचार्य श्री संजयानंद जी महाराज के श्रीमुख से श्रवण करवाई जायेगी इस कथा का आयोजन स्वर्गीय श्री ज्ञानेंद्र शर्मा जी की स्मृति में किया जा रहा है जिसकी परीक्षित डॉक्टर प्रेम लता शर्मा होंगी कथा का समय शाम पांच बजे से रहेगा एवं कथा के उपरांत नित्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा समस्त धर्मप्रेमी बंधुओं से कथा श्रवण कर धर्म लाभ लेने हेतु आग्रह है।